
बीकानेर से खबर- युवक से मारपीट कर पेशाब पिलाया, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट व पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। यह मामला हनुमानगढ़ जिले के भादरा जिले के भिरानी थानान्तर्गत गांधी बड़ी गांव की है। पीडि़त विजय मेघवाल ने दबंगों ने आरोप लगाया है। भिरानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


