[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- धारदार हथियार से युवक पर हमला, युवक का कटा हाथ

– देशनोक थानाा क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला करने की खबर सामने आई है। इस हमले से युवक का हाथ कट गया। इस घटना को लेकर देशनोक पुलिस थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
अमित नाई पुत्र राजेन्द्र कुमार नाई निवासी महावीर बस्ती देशनोक का आरोप है कि आरोपी रघुवीर, गजूदान, छैलूदान, नरूदान व देबू राजपुत ने एकराय होकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की व धादार हथियार से वार किया जिससे उसका हाथ कट गया।
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपी चाकू लेकर पीछे भी भागे। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच सउनि रणजीसिंह को सौंपी है।

Join Whatsapp