
बीकानेर से खबर / मादक पदार्थ रखने का मामला: आरोपी तीन दिन पुलिस रिमांड पर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गंगाशहर थाना पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है ।
आरोपी तीन दिन पुलिस रिमांड पर
आज नापासर पुलिस ने आरोपी कानपुरा मोहल्ला, नोखा निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र पारसमल ब्राह्मण को कोर्ट में पेश किया । जहां कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया ।
यह है पूरा मामला
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि नोखा में कानपुरा बस्ती निवासी 25 वर्षीय राकेश सारस्वत पुत्र पारसमल सारस्वत के कब्जे से 11 ग्राम MDMA तथा 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी राकेश से मादक पदार्थ लेनदेन के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के साथ एएसआई महावीर प्रताप सिंह, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल हेतराम, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल रामनिवास, महावीर सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।


