बीकानेर से खबर- युवक गंभीर , प्रशासन व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- युवक गंभीर , प्रशासन व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ देशनोक। रविवार को को रात सवा सात बजे के करीब देशनोक नगर पालिका के रोड लाइट पोल के गिरने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को देशनोक सीएचसी लाया गया जहाँ से उसे बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया गया। देशनोक थानाधिकारी अनोप सिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक भरत दान के पिता सरदार दान चारण ने देशनोक थाने में पालिका प्रशासन व कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दजऱ् करवाया है। दर्ज् मामले के अनुसार घायल यूूवक भरत दान रविवार को रात को लगभग सवा सात बजे नेेहडज़ी मन्दिर से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था।देेेशनोक नगरपालिका के आगे से गुजरते समय पालिका का रोड लाइट का पोल अचानक उसके उपर गिर गया जिससे भरत दान गम्भीर रुप से घायल हो गया।मौके पर पहुँचे चंडीदान व लक्ष्मीकांत घायल भरत दान को देशनोक सीएचसी ले गए । जहाँ से उसे बीकानेर पीबीएम ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया। युुुवक के पिता ने देशनोक पालिका प्रशासन व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देशनोक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। सरदार दान का आरोप है कि पालिका के रोड लाइट के जर्जर पोल थे जिसकी कईबार लोग शिकायते कर चुके थे।लेकिन पालिका प्रशासन ने लारवाही की व समय रहते दुरुस्त नही किया।इसी लापरवाही के कारण उनके पुत्र भरत दान के साथ यह घटना घटी।देशनोक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मूंड को सौंपी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |