
बीकानेर से खबर/ महिला अपने दो बच्चों सहित आई ट्रेन की चपेट में, मौक़े पर पुलिस, सुसाइड का प्रयास या फिर हादसा ?






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर शहर में एमआर होटल के पास स्थित रेलवे लाइन पर एक महिला अपने दो बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आ गई। हालांकि इस हादसे में महिला और एक बच्चे के चोट आई है। तीनों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गई है जो कि घटना की जानकारी ले रही है। वहीं, महिला का पति भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार महिला सुजानगढ़ के खारिया की रहने वाली बताई जा रही है, जिसका पति रेलवे के इ ंजीनियरिंग में क्लर्क है जो दो माह पहले ही बीकानेर आया है। सुसाइड का प्रयास है या फिर हादसा,यह अनुसंधान का विषय है।


