
बीकानेर से खबर- पत्नी घर के बाहर गिड़गिड़ाती रही, बेरहम पति का नहीं पसीजा दिल






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास निवासी रहीसा बेगम ने अपने पति, जेठ, ससुर पर शराब पीकर मारपीट करने व बच्चों सहित घर से निकाल देने का मामला थाने में दर्ज करवाया है। रहीसा ने पुलिस को बताया कि सरदारशहर निवासी जब्बार से उसका निकाह 6 वर्ष पूर्व हुआ था। तभी से उसके पति, ससुर मंगतु, जेठ सलीम पर आरोप लगाया कि एक बाइक और पचास हजार रुपए के लिए वे लगातार उसे तंग परेशान कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


