Gold Silver

बीकानेर से खबर- विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन कल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जोन-1-बी द्वारा जोनल सम्मेलन का आयोजन रविवार को रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में प्रात: 11:00 बजे से आयोजन होने जा रहा है। जोनल सम्मेलन में तीज महोत्सव 2021 का आयोजन मेघ मल्हार के संग, तीज के रंग के तहत आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिलाओं द्वारा गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी और इसके साथ ही मिसेज तीज का चयन भी होगा। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा जी शनिवार 28 अगस्त 2021 को बीकानेर पधारें एवं इस जोनल सम्मेलन के संदर्भ में प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी की एक मीटिंग प्रात: 11:00 बजे आयोजित की गई, जिसमें सभी विप्र महिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई । मंजू शर्मा जी ने बताया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर सी.ए. सुनील शर्मा जी, श्रीमती चंद्रकांता राजपुरोहित राष्ट्रीय प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन श्री दीपक पारीक जी राष्ट्रीय सचिव, श्री भंवर जी पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष, श्री देवेंद्र जी सारस्वत संगठन महामंत्री आदि सभी प्रबुद्ध गण्यमान्य इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। आज की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा पारीक, सुनीता पारीक जिलाअध्यक्ष, जिला महामंत्री अनुराधा आचार्य, मधु शर्मा, सरला राजपुरोहित, सीमा पारीक, नीतू आचार्य एवं श्रीमती लक्ष्मी कश्यप आदि बैठक में उपस्थित रही।

Join Whatsapp 26