
बीकानेर से खबर- उपसरपंच ने महिला के फाड़ दिए कपड़े फिर की मारपीट, मुकदमा दर्ज






– पांचू थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकनेर। उपसरपंच ने पूर्व सरपंच महिला के साथ छेड़छाड़ करने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने आरोपी के खिलााफ पांचू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपी का नाम सुभाष मेघवाल जो कि वर्तमान में अभी उपसरपंच है। आरोप है कि आरोपी शराब पीकर भूतपूर्व सरपंच के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और मारपीट की ।


