बीकानेर से खबर : गैस एजेंसी के कार्मिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बीकानेर से खबर : गैस एजेंसी के कार्मिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

खुलासा न्यूज़, श्रीकोलायत । कोलायत थाना में आनंद कुमार कल्ला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक अज्ञात वाहन ने गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी को टक्कर मारी है । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है । आदित्य पेट्रो एंड गैस सर्विसेज शुक्रवार रात करीब 9 बजे सूरज कुमार पुत्र जयराम निवासी दिल्ली जो कि ऑफिस का काम पूरा करके अपने घर जा रहा था । उसी दौरान एसडीएम ऑफिस के सामने तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे सूरज के सिर में गंभीर चोट आई है और वह अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा । टक्कर के बाद अज्ञात वाहन भाग गया ।काफी समय बाद पुलिस की गश्त की जीप ने सूरज को घायल अवस्था में देखा और पड़ोसियों को बुलवाकर उनके सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलायत लाया गया । कोलायत चिकित्सालय में सूरज के 15 टांके लगाए गए और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया । आनंद कुमार कल्ला ने रिपोर्ट देते हुए मामले की जांच करवाने की मांग की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |