
बीकानेर से खबर- दो युवकों की मौत, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गफलत से पिकअप गाड़ी चलाकर दो लोगो को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी माधोसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी रामसर छोटा ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ पूगल थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने बताया कि आरोपी पिकअप चालक ने लापरवाही से लहराते हुए गाड़ी चलाकर आरडी 682 से आरडी 710 मैन रोड़ पर परिवादी के भाई मदनसिंह और ईश्वरसिंह को टक्कर मार दी। जिससे इन दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। परिवादी ने बताया कि आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद परिवादी के भाईयों की सुध तक नही ली और मौके पर बेसुध हाल में छोड़कर ही फरार हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


