Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- शराब के पैसे नहीं देने पर दो युवकों पर किया हमला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शराब के पैसे नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।

सराजुदीन पुत्र कमरूदीन गुर्जर ने दर्ज कराये मामले में बताया कि वह तथा उसका साथ अलीशेर टैक्सी से घर जा रहे थे, सतार जी चक्की के पास जीतू, विजय, राकेश, छाचन्द व शेरू, संजय जावा, श्रवण जावा, कानाराम जावा ने रोक कर शराब के पैसे मांगे व नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए मेरे सिर पर तलवार की मारी व मेरे साथ अली शेर के साथ मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने टैक्सी में से 500 रुपए भी निकाल लिए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26