बीकानेर से खबर- दो सगे भाई आपस में भिड़े, मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- दो सगे भाई आपस में भिड़े, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज देशनोक थाने में पुस्तैनी कृषि भूमि की केसीसी भुगतान को लेकर सगे भाइयों में मारपीट का नामजद मामला दर्ज हुआ है।देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गीगासर निवासी हीरालाल मेघवाल ने अपने चार सगे भाई अर्जुनराम,शिवलाल,बाबूलाल व मांगीलाल सभी पुत्र चुनाराम मेघवाल पर लाठी व जेई से मारपीट करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।दर्ज मामले के अनुसार पुस्तैनी कृषि भूमि की बकाया केसीसी राशि के भुगतान को लेकर सगे भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई।मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मूण्ड को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26