
बीकानेर से खबर- दो पक्ष आपस में भिड़े, परस्पर मुकदमे दर्ज, जानिए पूरा मामला






बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते दो गुटो में मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में दोनो पक्षों की और से क्रॉस मामले दर्ज हुए हैं। एक पक्ष की और से नर्सिग पुत्र बेनीवाल मेघवाल निवासी हीरा पीरा ने देवकिशन,गीता,नूतन,किशन,भंवरी,लीला,तिलोक,
लक्षमणराम पर मामला दर्ज करवाया हैं। मामला दर्ज करवाते हुए परिवादी ने बताया कि आरोपियों के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही हैं।
प्रार्थी ने बताया 19 अगस्त को लगभग एक बजे के आसपास किशन नाम का युवक आया और परिवादी को भरोसे में लेकर साथ ले गया। परिवादी ने किशन की बातों पर भरोसा करते हुए साथ चला गया। आगे जाने पर माहौल देखकर परिवादी सब कुछ समझता उससे पहले आरोपियों ने हाथों में बर्छी सरियों से हमला कर दिया जिससे प्रार्थी नर्सिग के सिर में चोटे लग गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
वहीं दूसरा मामला गीता पत्नि जगमालाराम निवासी मुक्ताप्रसाद ने दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने नर्सिग,शारदा,पूनमचंद पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि प्रार्थिया अपने भतीजे किशन की शादी में सर्वोदय बस्ती गयी हुई थी। वहां आरोपी आ धमके जिनके हाथों में लोहे के सरिये,सबल आदि थें। आरोपियों ने आते ही परिवादिया पर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें पहुंची हैं। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


