बीकानेर से खबर- दो दिन पहले युवक को उतारा मौत के घाट, आज नहर में मिला शव

बीकानेर से खबर- दो दिन पहले युवक को उतारा मौत के घाट, आज नहर में मिला शव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो दिन पहले युवक को मौत के घाट उतार देने के मामले में आज युवक का शव महाजन थाना इलाके में स्थित नहर में मिला।  युवक के शव को नहर से रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है। मृतक नोहर तहसील के मून्सरी गांव का 23 वर्षीय आमिर खान पुत्र सतार खान था। कंपनी एसडीआरएफ बीकानेर रेस्क्यू टीम द्वारा महाजन थाना क्षेत्र में कंवरसेन लिफ्ट नहर में रेस्क्यू सफल हुआ। मृतक का शरीर 2 दिन के अथक प्रयास के बाद घटनास्थल से लगभग पाँच किलोमीटर दूर प्राप्त हुआ ।SDRF राजस्थान सेनानायक IPS पंकज चौधरी,  के निर्देशन में पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर के अंतर्गत इंदिरा गांधी नहर कवरसेन लिफ्ट नहर में  25.02.2022 को डूबे युवक को बाहर निकालने हेतु SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाकर कड़ी मेहनत के उपरांत नहर से 23 वर्षीय युवक के शव को प्राप्त कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया ।स्थानीय नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ द्वारा किए गए कार्य की सराहना किया।

 

SP बीकानेर योगेश यादव व अडिशनल एसपी अमित ने पत्र का विवरण देते हुए सेनानायक SDRF से फ़ोन पर बात कर अर्जेंट टीम का निवेदन किया व मर्डर की आशंका व्यक्त की गयी । दो दिन चले सघन अभियान के बाद बॉडी प्राप्त हुई ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |