
बीकानेर से खबर- बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार, अफीम जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर।
अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पूगल पुलिस ने की है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए नाकाबदंी के दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ठीक से जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली ।तलाशी के दौरान पुलिस को करीब 200 ग्राम अफीम मिली। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने अवैध अफीम के साथ सुरेन्द्र कुमार निवासी पीलीबंगा और राजेन्द्र निवासी सत्तासर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस बाइक को भी जप्त किया। दोनो आरेापियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।


