
बीकानेर से खबर: मास्क नहीं लगाने पर दो गिरफ्तार, 11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ लूणकरणसर। (रायसिंह राव) कोरोना वायरस के चलते मास्क लगाने के अति आवश्यक आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं इसी के चलते कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को एसआई भूराराम मय जाब्ता कस्बे में लोग डाउन की पालना करवाने के लिए गश्त पर थे,इसी दौरान कस्बे में मोहनलाल पुत्र शंकरलाल निवासी लूणकरणसर, मदनलाल पुत्र आसुराम निवासी हसेरा जो बिना मास्क लगाए बेवजह लॉकडाउन की अवहेलना करते पाए गए जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ कस्बे में लोकडाउन की अवहेलना करने वाले लोगों के 11 वाहनों के चालान काटे गए व जुर्माना वसूला गया।


