Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के सहायक कर्मचारी मुरलीधर जाट के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया ओर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। वीओ, थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में पीडब्ल्यूडी के सहायक कर्मचारी मुरलीधर जाट ने 12 नवंबर को तीन युवकों पर कार्यालय परिसर में मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाजूवाला के वार्ड नंबर 22 निवासी तेजाराम और वार्ड नंबर 10 निवासी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। बताना चाहेंगे कि पुलिस के द्वारा एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज इस मामले के दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

Join Whatsapp 26