बीकानेर से ख़बर- तीन युवकों ने खाया जहर, पीबीएम में कराया भर्ती

बीकानेर से ख़बर- तीन युवकों ने खाया जहर, पीबीएम में कराया भर्ती

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में शाम सात बजे बाद जहर खाने वाले तीन युवकों को भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सादुलशहर से फेज मोहम्मद, बीकानेर के रानी बाजार का से सहीराम व फड़ बाजार से साजिश नाम के युवक ने जहर खाया। जिन्हें उनके परिजनों ने पीबीएम में भर्ती करवाया है।

Join Whatsapp 26