Gold Silver

बीकानेर से खबर / हत्या के प्रयास के दो कॉस मुकदमों में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हत्या के प्रयास के दो कॉस मुकदमों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना नोखा द्वारा की गई । आरोपीगण से पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है ।

आरोपियों ने मामूली कहासुनी होने पर एक दूसरे पक्ष के लोगों पर किया था जानलेवा हमला, यह है पूरा मामला

घटना का विवरण :- शंकरलाल पुत्र पुरखाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 41 जोरावरपुरा पीएस नोखा जिला बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि 05 तारीख़ को समय 11 पीएम पर देशनोक से नोखा अपने जानकार के साथ खाना खाने हेतु महादेव होटल जा रहा था।  रास्ते में रायसर फाटक के पास मेरी गाड़ी इनोवा के आगे लालचन्द ने अपनी मोटरसाईकिल गाड़ी के आगे खड़ी कर दी और गाड़ी के पास आकर मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे उसके सिर पर व उपर के होठ पर चोट मारी और पत्थर से गाड़ी का आगे का और साईड का शीशा तोड़ दिया और बाद 4-5 अन्य व्यक्ति SWIFT गाड़ी लेकर आये और मुझे पकड़ कर उसके साथ लोहे की राड़ से मारपीट की और भाग गये । तब मेरे द्वारा मेरे भाई रेवन्तराम व पापाजी पुरखाराम जी को फोन कर बुलाया उसके बाद लालाराम जाट ओमप्रकाश जाट, मुराद व 4-5 अन्य व्यक्ति कैम्पर गाड़ी लेकर आये और हम तीनो के साथ लाठी, बर्फी, कुल्हाड़ी व सरियो से मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुरेश सिंह सउनि के सुपुर्द किया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसर व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों प्रकरणों में तत्वरित अनुसंधान कर आरोपीगण की तलाश की गई। आरोपीगण 1. लालचन्द पुत्र जोराराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नम्बर 42 जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, 2 मुराद खान पुत्र भंवरू खान जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी वार्ड नम्बर 21 जाट होस्टल, भगतसिंह कोलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर से अनुसंधान कर जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लालचंद से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर बरामद की गई। दूसरे प्रकरण में आरोपी 3. रेवन्तराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नम्बर 40 जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर से अनुसंधान कर जुर्म प्रमाणित पाय जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी रेवन्तराम से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद की गई। आरोपीगण से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं। प्रकरण में शेष वांछित आरोपीगण की तलाश जारी हैं।

पुलिस टीम
ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि, सुरेशसिंह सउनि, राजूराम सउनि, गंगाबिशन हैड कानि पवनसिंह कानि संजय कानि भैरूदान कानि, सत्यनारायण कानि, बलवीर कानि पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ।

Join Whatsapp 26