
बीकानेर से खबर / दिन में धमकाया, रात को ढ़ाणी में घुस कर पीटा, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जमीन के झगड़े लगातार बढ़ रहे है एंव गत तीन दिनों में तीन अलग अलग मुकदमें दर्ज हुए है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव ऊपनी में एक खेत पड़ौसी ने सींव विवाद को लेकर अपने दूसरे पड़ौसी पर हमला कर दिया और हमले में महिला के साथ भी मारपीट की गई। पीडिता ऊपनी निवासी संतूदेवी सिद्ध ने इसी गांव के रामेश्वरलाल जाट, उसके बेटे तोलाराम एवं रामेश्वरलाल की पत्नी, मंगलाराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। संतूदेवी ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिन पहले उसका पति खेत की सींव पर खरपतवार हटा रहा था एवं तभी आरोपी आए व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी इस बात को लेकर रंजीश रखने लगे एवं 1 अक्टूबर को दिन में 4 बजे आरोपी खेत की सींव तोड़ते हुए उनकी ढाणी में आ गए और गाली गलौज की। बाद में रात को 8 बजे दुबारा आए और खेत के दरवाजे को उखाड़ने लगे। उसके पति ने मना किया तो आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। पति के चिल्लाने की आवाज सुन कर पीडिता बीच बचाव करने लगी तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए लज्जा भंग की। बाद में राह चलते लोगों के आने पर आरोपी वहां से भाग गए।


