
बीकानेर से खबर – विडियो वायरल करने की मिली धमकी , युवक ने किया सुसाइड






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विडियो वायरल करने की धमकी देने पर एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया।मृतक के भाई कूदसूं निवासी प्रदीप ने श्रीकोलायत थानान्तर्गत चक विजयसिंहपुरा में रहने वाले मनोज विश्नोई के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के मुताबिक यह मामला 26 जुलाई रोडा गांव का है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी आए दिन उसको तंग व परेशान करता था तथा उसके भाई का वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी दी। जिससे उसका भाई परेशान रहने लगा। समाज में बदनामी के डर व मिल रही धमकियों से तंग व परेशान होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


