
बीकानेर से ख़बर: स्कूल गए छात्र को बहला-फुसलाकर ले गए, पिता ने इन पर जताया शक






– नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। स्कूल गए 15 वर्षीय छात्र को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एचसी रामेश्वरलाल को सौंपी गई है।
नाबालिग के भाई का आरोप है कि देवेन्द्रपाल व उमेश धारणयिा व अन्य ने मेरे छोटे भाई को बहला-फुसलाकर ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि यह नाबालिग डेढ़ महीने पहले भी घर से निकल गया था। काफी दिन बाद वापिस घर लौट आया था।


