
बीकानेर से खबर- फायरिंग करने वाला बदमाश फंसा पुलिस की गिरफ्त में






– कोटगेट पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बान्द्रा बास स्थित इस्लाम भाटी के घर के सामने फायरिंग करने के मामले में कोटगेट पुलिस ने आज वांछित अभियुक्त विशाल तंवर पुत्र ढोकल चंद माली निवासी इन्द्रा कॉलोनी को गिरफ्तार किया। पूर्व में भी प्रकरण हाजा में साजिद पंवार को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है।
बता दें कि 13 जुलाई को इस्लाम भाटी पुत्र मोजदीन भाटी ने साजिद पंवार व सलमान पंवार व दो अन्य के खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।


