Gold Silver

बीकानेर से खबर- इत्तला पर दी दबिश, कईयों को दबोचा, हजारों रुपए बरामद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी के सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने आज रमेश सर्वटा की अगुवाई में नयाशहर थाना पुलिस के सहयोग से सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगह दबिश देकर सट्टा पर्ची का जुआ करने वाले युवकों को पकड़ा। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सुरज पुत्र रामलाल निवासी जस्सुसर गेट, मुलचंद पुत्र हुक्माराम निवासी भीमनगर, उम्मेद पुत्र रूपसिंह निवासी रासीसर, भरतराज निवासी सर्वोदय बस्ती एक अन्य जगह से घनश्याम निवासी बग्लानगर, लक्षमण हटीला निवासी पाबूबारी, पुरूषोतम निवासी हाल बग्लानगर को पकड़ा जिनके पास से लगभग सात हजार एक सौ रूपए बरामद हुए। बताया जा रहाा है कि ये जुआरी सार्वजनिक स्थानों पर अंको पर रूपयों का दांव लगाकर रूपयों की खाईवाली कर रहे थें।

Join Whatsapp 26