
बीकानेर से खबर/ युवक की दर्दनाक मौत, हर महीने किसी न किसी की होती है मौत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जामसर गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक पैर फिसलने से नहर में जा गिरा था, जिससे उसकी नहरी पानी में ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बिशनाराम नामक व्यक्ति नहर के पास पानी पीने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नहर में जा गिरा। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी तो उसे बाहर निकाला गया। बाहर निकलने तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बिशनाराम के बेटे कानाराम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
इंदिरा गांधी नहर में गिरने से हर महीने किसी न किसी की मौत हो रही है। कभी पैर फिसलने से मौत होती है तो कभी सुसाइड होती है। पिछले दिनों एक बच्ची भी नहर के पास खेल रही थी कि अचानक नहर में जा गिरी। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।


