बीकानेर से खबर- चलते ट्रक को रोककर ड्राइवर पर किया हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल

बीकानेर से खबर- चलते ट्रक को रोककर ड्राइवर पर किया हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल

खुलासा न्यूज, कोलायत/बीकानेर। चलते ट्रक को रोककर ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने पर कोलायत थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भीयाराम पुत्र स्व.सोनाराम जाती भील उम्र 40 साल निवासी गांव आसकन्द्र (नाचना) जिला जैसलमेर, मोहनगढ़ से बीकानेर अपने ट्रक में माल लेके जा रहा था । 22 जून की रात्रि के करीब 10 बजे बराड़ होटल से आस पास पहुँचा तो एक बोलेरो गाड़ी आके ट्रक के आगे रुक गयी । उसमे उमेदसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत निवासी हिराई की ढाणी ,बराड़ होटल के मालिक का बेटा लखन सरदार बराड़ होटल के पास पंचर की दुकान वाला कुलदीप व अन्य व्यक्ति उतरकर हॉकी व रॉड से ड्राइवर पर हमला कर दिया । जातिसूचक गालिया निकाली ओर ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । हमलावरों के जाने के बाद ड्राइवर ने राणेरी निवासी महावीर महाराज को घटना की जानकारी दी । महाराज घटनास्थल पर पहुंचकर ड्राइवर को पास के अस्पताल ले जा कर उपचार करवाया । कोलायत थानाधिकारी द्वारा मोकामुयाना कर धारा 308,323,341,427 के तहत मुकदमा दर्ज किया के जिसकी जांच कोलायत सी. ओ महावीर प्रसाद द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |