बीकानेर से खबर: घर-घर होगी टीबी रोगी की खोज, अभियान शुरू

बीकानेर से खबर: घर-घर होगी टीबी रोगी की खोज, अभियान शुरू

खुलासा न्यूज, बीाकनेर। आज जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से नापासर टीबी यूनिट में ए सी एफ एक्टिव टीबी खोज व डीबीटी निक्षय पोषण योजना अभियान का आगाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नापासर में हुआ। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत,पीएमडीटी कोर्डिनेटर रामधन पंवार,सीनियर टीबी पर्यवेक्षक कमल सिंगारिया,टाटा समूह के सक्षम कॉउंसलर रामकिशोर ने नापासर चिकित्सालय प्रभारी डॉ डोनी से मीटिंग कर सर्वे की पूरी जानकारी दी। सर्वे में उपयोगी सप्लाई दी। जिला समन्वयक ने बताया की इस अभियान को सफल बंनाने के लिए सीएचओ,ए एन एम,आंगनबाड़ी कायकर्ता,आशा सहयोगिनी सभी की भागीदारी रहेगी। घर-घर जाकर टीबी की जानकारी लेंगे,संभावित लोगों के बलगम के नमूने लेकर जाँच की जायेगी। यदि कोई टीबी मरीज निकलता है तो उसे इलाज पर लाया जायेगा। रामधन पंवार ने बताया की ए सी एफ सर्वे में टीबी के प्रति जागरूकता लायी जायेगी। एमडीआर टीबी मरीज़ो की संक्रामकता के बारे में बताया जायेगा। पौष्टिक आहार की जानकारी दी जायेगी। कोरोना संक्रमित रहे लोगों की भी बलगम जाँच करवाई जानी है। कमल सिंगारिया ने कहा की इस सर्वे में डीबीटी निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी जानी है जिसमे सरकार द्वारा टीबी मरीज़ो को इलाज के दौरान प्रति माह पोषण हेतु पांच सौ रुपये उनके बैंक खाते में ऑनलाइन भेजे जाते है। पहले से चल रहे टीबी मरीजो के परिवारजनों के बलगम सेम्पल लिए जायेंगे। कॉउंसलर रामकिशोर ने कहा की सर्वे में अधिक से अधिक लोगो के बलगम की जाँच करवाई जानी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मोदी जी ने निर्देशित किया है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नापासर प्रभारी डॉ डोनी पूरे ए सी एफ व डीबीटी अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। समस्त सर्वे की रिपोर्टिंग दिए गए फॉर्मेट में भरकर प्रस्तुत करेंगे। इस अभियान को सफल बंनाने के लिए सभी स्टाफ सदस्य हर सम्भव प्रयासरत रहेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |