
बीकानेर से खबर / यूटीबी नर्सिंग भर्ती पर तलवार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नर्सिंग ऑफिसर के 185 पदों पर जिला स्तरीय अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस ( यूटीबी ) भर्ती की प्रोविजनल सूची में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य अगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। दरअसल, पिछले कुछ दिन से इस भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें की जा रही थी। कुछ डॉक्यूमेंट्स को लेकर भी केंडिडेट्स परेशान हो रहे थे। ऐसे में फिलहाल इसे टालते हुए लास्ट डेट्स में बढ़ोतरी कर दी गई है।


