बीकानेर से खबर- अचानक युवक हुआ बेहोश, पीबीएम में कराया भर्ती, अभी तक नहीं हुई पहचान, आप भी कीजिए मदद

बीकानेर से खबर- अचानक युवक हुआ बेहोश, पीबीएम में कराया भर्ती, अभी तक नहीं हुई पहचान, आप भी कीजिए मदद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस वक्त नोखा से खबर सामने आई है । समय करीबन 5.00 पीएम पर ईतला मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति नवली गैट बस स्टेण्ड पर खड़ा था जो कि अचानक मिर्गी या चक्कर आने पर गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। उक्त ईतला पर मौका पर उपस्थित यातायात पुलिसकर्मी व दिन डयूटी आफिसर दीपेन्द्र कुमार हैड कानि 160 पुलिस थाना नोखा द्वारा सीएचसी नोखा मे ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया जहां सीएचसी नोखा से प्राथमिक उपचार के बाद भी व्यक्ति की बेहोशी की हालत में सुधार नही होने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल बीकानेर में रैफर किया गया है। वर्तमान मे उक्त व्यक्ति ट्रोमा सैन्टर पीबीएम अस्पताल बीकानेर मे जैर ईलाज भर्ती है। उक्त अज्ञात व्यक्ति की अभी तक काफी जांच पड़ताल के बाद शिनाख्तगी नही हो पाई है।
उक्त अज्ञात बेहोश व्यक्ति के हुलिये के अनुसार आपके थाने इलाका पर कोई गुमशुदगी दर्ज है या उक्त व्यक्ति की शिनाख्त होने पर तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रुम बीकानेर, पीबीएम अस्पताल बीकानेर व पुलिस चौकी पीबीएम अस्पताल बीकानेर तथा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर से सम्पर्क करे।

1. हुलिया अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30-35 साल, कद करबीबन 5.9 इंच से 5.11 इंच, चेहरे पर हल्की दाढी है, बदन पर हल्के ब्लेक कलर की शर्ट व आफ व्हाइट / क्रिम कलर की पैन्ट पहने हुए है। ब्लैक कलर का बैल्ट तथा हल्का ग्रे कलर का kox joxer कम्पनी का अन्डरवियर पहने हुए है। दाहिने हाथ पर लाल रंग की मौली व राखी बंधी हुई है। उक्त व्यक्ति वर्तमान मे पीबीएम अस्पताल बीकानेर मे जैर इलाज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |