बीकानेर से खबर- अचानक बैंक में हुई मौत, प्रशासन ने कोरोना के सैंपल के लिए टीम भेजी

बीकानेर से खबर- अचानक बैंक में हुई मौत, प्रशासन ने कोरोना के सैंपल के लिए टीम भेजी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत एसीबीआई बैंक शखा में हुई 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में ताजा अपडेट यह है कि प्रशासन ने कोरोना के सैंपल के लिए टीम को भेजी है। दरअसल मृतक के बेटे को क्वारेंटाइन में रखने की जानकारी मिली है। इस संबंध में खुलासा न्यूज़ ने सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे ने क्वारेंटाइन पूरा कर लिया था। क्वारेंटाइन करने के बाद मृतक का बेटा वापिस पंजाब चला गया।
एहतियात के तौर कोरोना सैंपल के लिए टीम को भेजा है। हालांकि प्रथम दृष्टया से बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत हुई है।

यह है पूरा घटनाक्रम
एसबीआई बैंक से पैसे निकलवाकर बाहर निकलते वक्त आये हार्ट अटैक से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। कोलायत थाने के सीआई विकास बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार कोटड़ी निवासी राजूराम पुत्र पुरखाराम जो कि कोलायत एसीबीआई शाखा से पैसे निकलवाकर बाहर निकला ही था कि चक्कर आ गया, जिसको भागकर बैंक गार्ड ने पकड़ लिया और छाया में बिठा दिया। उसके बाद राजूराम के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन राजूराम को हॉस्पिटल लेकर निकलते तो बीच रास्ते में राजूराम की मौत हो गई। प्रथमदृष्टया बताया जा रहा है कि राजूराम को हार्ट अटैक आया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |