बीकानेर से खबर – राज्य स्तरीय मादक पदार्थ टेबलेट तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर से खबर – राज्य स्तरीय मादक पदार्थ टेबलेट तस्कर गिरफ्तार

– राज्य स्तरीय मादक पदार्थ टेबलेट तस्कर मदनलाल बिश्नोई गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार नशीली गोलियों के राज्य स्तरीय तस्करों की धरपकड अभियान के दौरान पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही की गई ।

ऑपरेशन क्लीन के तहत थानाधिकारी देवीलाल उनि पुलिस थाना जसरासर मय टीम ने केन्द्रिय काराग्रह जोधपुर से प्रोडक्शन वारण्ट पर आरोपी मदन लाल उर्फ मदन झालरिया पुत्र गोरधन राम जाति बिश्नोई उम्र 38 साल निवासी सांवरीज पीएस फलोदी को गिरफतार कर अनुसंधान किया गया तो मुल्जिम प्रकरण हाजा के अलावा जिला बीकानेर, श्री गंगानगर व NCB नागोर, NCB जोधपुर, NCB चण्डीगढ में भी वांछित होना पाया गया आरोपी मदनलाल से मादक पदार्थ टेबलेट खरीद के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।आरोपी दो साल से फरार था। आरोपी पुलिस थाना फलोदी का फरार ईनामी बदमाश था।आरोपी प्रकरण हाजा के अलावा 07 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमो में वांछित था।

घटना का विवरण:- दिनांक 17.12.2020 को तात्कालिक थानाधिकारी श्री गौरव खिडिया उनि पुलिस थाना जामसर ने दोराने नाकाबंदी एक होण्डा सिटी कार से 8100 अवैध Tarmadol टेबलेट मुल्जिमान भगवन्त सिंह पुत्र लीलासिंह जाति मजबी सिक्ख व अवतार सिंह पुत्र बीरा सिंह जाति मजबी सिक्ख से बरामद कर अभियोग संख्या 202 / 2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री देवीलाल उनि तात्कालिक थानाधिकारी श्री देवीलाल उनि पुलिस थाना कालू हाल थानाधिकारी जसरासर के द्वारा शुरू किया गया था।

पुलिस टीम
देवीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर
– सतीश कुमार कानि 1065 पुलिस थाना जसरासर ।

– रामेश्वर कानि 985 पुलिस थाना जसरासर ।

– ओमप्रकाश कानि 1052 पुलिस थाना जसरासर ।

– दिनेश कानि 765 पुलिस थाना जसरासर ।

– हनुमानाराम कानि 2149 पुलिस थाना जसरासर ।

– कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |