बीकानेर से खबर- रामपुरा में आधी रात को फिल्मी स्टाइल में चली गोली

बीकानेर से खबर- रामपुरा में आधी रात को फिल्मी स्टाइल में चली गोली

बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने रामदेव भवन के पास गली नंबर 13 में हवाई फज्ञयर करने, एक व्यकित का अपहरण कर उसकी लाठी सरियों से पिटज्ञई कर जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस सम्बंध में परिवादी सुनील कुमार उर्फ लिपालिया कुम्हार ने नयाशहर थाने में हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया हैं। घटना कल रात्रि साढ़ें बारह बजे रामदेव भवन के पास गली नं. 13 की हैं। परिवादी ने बताया कि असरार,महबूब,निर्मल देवड़ा,बजरंग मंगलाव,महबूब और राजू कोकाट एक राय होकर आए। आरोपियों के पास लाठी,सरिये और पिस्टल थी।

आरोपियों ने आते ही परिवादी के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और हवा में फायर भी किए। इसी दौरान आरोपियों ने परिवादी को डराया और धमका कर साथ में ले गए। आरोपियों ने परिवादी के साथ लाठी-सरियों से जान से मारने का प्रयास किया और मारपीट करते हुए शरीर पर कई जगह चोटे पहुंचाई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रयास करने पर धारा 307,341,323,365,143 के तहत मामला दर्ज कर जांच हरबंशसिंह को सौंपी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |