
बीकानेर से खबर : दुकान पर मारा छापा, अवैध शराब की बरामद, आरोपी फरार






– आबकारी विभाग की कार्रवाई, 30 पेटी अवैध शराब की बरामद
– नापासर थाना क्षेत्र में की कार्रवाई,आरोपी फरार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुखबिर की इत्तला पर आबकारी विभाग ने दुकान पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब जप्त की। हालांकि आरोपी फरार हो गया। यह कार्यवाही नापासर से सींथल रोड पर सरहद नापासर दुकान पर की गई।
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक वृत ग्रामीण विनोद शर्मा ने कार्यवाही करते हुए देशी मदिरा की कुल 30 पेटी अवैध शराब जप्त की है। जाप्ता मौके पर पहुंचने पर वहां से अभियुक्त आईदान पुत्र मोहनदान चारण निवासी सींथल मौके से फरार हो गया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया।


