Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- स्व. गुप्ता की डॉक्यूमेंट्री देख नम हो गई आंखें, चौपड़ा को मिला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  भूतपूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय माणक गुप्ता की स्मृति में इन्टीग्रेटेड फोर ह्यूमन सर्विसेज सोसायटी व शिक्षा हाई स्कूल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्व. माणक गुप्ता का जीवन परिचय पर एक डोक्यूमेन्ट्री भी दिखाई गई। जिसमें उनकी जीवन यात्रा का संक्षिप्त वर्णन था जिसे देखकर उपस्थित साथियों की आँखे नम हो गई।  कार्यक्रम में स्कूल के छात्रा-छात्राओ द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतिया दी गई। जिसमे प्रमुखतः छोटे-छोटे बच्चो द्वारा मिड ब्रेन थैरेपी द्वारा आँख पर पटटी बाँधकर कलर व आकृति को पहचाना था।

वायदा विश्लेषक चौपड़ा को मिला ‘‘माणक रत्न अवार्ड’’

वर्ष 2019-20 के लिए ‘‘माणक रत्न अवार्ड’’ वायदा कारोबार के विश्लेषक पुखराज चोपड़ा को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री एवं लेखिका अनामिका जोशी ने किया। इस कार्यक्रम में डा. हनुमान सिंह कस्वां, सोहनलाल वैद चार्टेडेट एकाउडेन्ट, लक्ष्मण कडवासरा, उमेश ऋर्षि एडवोकेट,बार काउसिलग के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुमताज भाटी, राजस्थान पत्रिका के प्रंबधक संजय कक्कड़,लायन्स एक्सप्रेस के संस्थापक ब्रजमोहन रामावत, वरिष्ठ व्याख्याता विजय ऐरी,सिंथेसिस संस्थान के डायरेक्टर मनोज बजाज, कोनिक्स संस्थान के डायरेक्टर भूपेन्द्र मिढढ़ा,स्वच्छता प्रहरी संस्थान से मोहर सिंह यादव, वरिष्ठ शिक्षाविद् अलका डाॅली पाठक, हरिकिशन जी गोयल नोखा, सरजीत सिंह प्रिंसीपल, केंद्रीय विद्यालय,एम.एल. आचार्य, बीकानेर कोकिला आभाशंकर जैसे गण मान्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Join Whatsapp 26