[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- घर की तलाशी ली तो मिली पिस्तौल, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर। नोखा में सीआई अरविंद सिंह के द्वारा अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। नोखा के भाटों के बास में हुई इस कार्रवाई में जब घर की तलाशी ली गई तो हरीश भाट के घर मे पिस्तौल मिली। भाट को दोनों मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए यवक हरीश के पास से पहले 117 पव्वे बरामद किए थे।पुलिस पकड़े गए युवक से हथियार के सम्बन्ध में पूछताछ पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp