Gold Silver

बीकानेर से खबर- दौड़ते हुए विधायक बिश्नोई ने यकायक ली चुटकी, रुकिए रुकिए कांग्रेस पीछे रह गई.., पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्री गुरु जम्भेश्वर भूगवान की पवित्र भूमि मुकाम धाम में मुकाम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा आयोजित मैराथन कार्यक्रम स्ािल पर कुलदीप बिश्नोई संरक्षक अ.भा.बि.महासभा, सुखराम बिश्नोई, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित हजारों लोगों ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ में यकायक भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई चुटकी लेते हुए कहा- रुकिए रुकिए कांग्रेस पीछे रह गई। बिश्नोई की टिप्पणी को लोग समझ ही नहीं पाए। इतने में किसी एक व्यक्ति ने कहा कि मंत्री सुखराम बिश्नोई के बारे में कह रहे है विधायक साहब..। सुखराम विश्नोई पीछे रह गए हैं। आज दिनभर विधायक बिश्नोई द्वारा की गई टिप्पणी खूब चर्चा की विषय रही।

Join Whatsapp 26