बीकानेर से खबर- रिटायर्ड सूबेदार ने कुरीती को दी चुनौती, जाट समाज में बन गई मिसाल

बीकानेर से खबर- रिटायर्ड सूबेदार ने कुरीती को दी चुनौती, जाट समाज में बन गई मिसाल

– जाट धर्मशाला में रिटायर्ड फौजी की हुई वाहवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हर बाप अपनी बेटी की शादी की चिन्ता उसके जन्म से ही करने लगता है। इसकी बड़ी वजह समाज में फैली दहेज प्रथा पश्चिमी राजस्थान में इस प्रथम का अधिक बोलबाला है। इस कुरीती को समाप्त करने की लाख कोशिशों के बाद आज भी चलन में है। लेकिन भारतीय थल सेना से रिटायर्ड सूबेदार बीरबल मूण्ड ने इस कुरीती को चुनौती देते हुए अपनी पुत्री का विवाह मात्र 1 रुपए व नारियल देकर किया। जो अब जाट समाज में मिसाल बन गई है।

जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास नगर भावना मूण्ड (अंग्रेजी अध्यापिका) का विवाह बुधवार रात्रि को शिवकरण जी पोटलिया (एक्सिक्यूटिव इंजीनयर के साथ संपन्न हुई। शादी में सगुन के रूप में एक रुपया नारियल लेकर शादी की इस कदम में दोनों परिवारों ने बहुत खुशी जताई । साथ ही साथ आने वाली पीढ़ी को एक सन्देश दिया कि दहेज एक अभिशाप है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा बेटियों को सक्षम बनाओ की उनको दहेज देने की आवश्यकता ही ना पड़े।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |