
बीकानेर से खबर- रेणु बिश्नोई की हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, मौके पर पुलिस जाब्ता





खुलासा न्यूज़, नोखा । नोखा थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में रेणु बिश्नोई की मौत के मामले में परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। मौके पर सीओ नेमसिंह चौहान व सीआई अरविंद सिंह शेखावत मौजूद है। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को समझाइश कर रहे है। समझाइश का दौर काफी समय से जारी है। लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।
यह है पूरा मामला
दहेज के लिए मारपीट कर परेशान कर हत्या करने का मुकदमा सोमवार को नोखा थाने में दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार रासीसर तालरिया बास निवासी मनोहरलाल बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरी इकलौती पुत्री रेणु का विवाह 25 नवम्बर को 2017 को नोखा निवासी पवन के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। शादी में मेरे द्वारा मेरी पुत्री को मेरी हैसियत से अधिक स्त्रीधन व उपहार प्रदान किया गया। शादी के तुरंत बाद जब मेरी पुत्री ससुराल पहुची तो ससुराल में उसके पति पवन, सास रामकुमारी, ससुर हंसराज, ननद सरिता व देवर विष्णु के द्वारा मेरी पुत्री को कहा कि हमने जो तेरे पिता को पास बहुत धन दौलत समझकर रिश्ता किया था तथा हमें उम्मीद थी कि तेरे पिता हमारे पुत्र के लिए कार व अन्य सामान देगा, लेकिन उन्होंने बहुत कम दहेज देकर हमारी समाज में बेईज्जती कर दी है। इसके बाद मेरी पुत्री वापस पीहर आई तो उसने इस सारे वाक्यात बारे में अवगत कराया, जब हमने पुत्री को समझाया कि नई-नई शादी है कुछ समय बाद सबकुछ ठीक हो आएगा लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और हमने जैसे तैसे सामजिक लोक लाज की वजह से पुत्री को ससुराल भेजते रहे, लेकिन ससुराल पक्ष पति, सास-ससुर व ननद द्वारा मेरी पुत्री को लगातार दहेज के लिए गाली गलीच, मारने की धमकी देकर प्रताडि़त किया गया तथा उसके साथ बार – बार मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाद मेरे व मेरी पत्नी व अन्य घर के सदस्यों काका रामस्वरूप, ताउ भंवरलाल व मामा रामचन्द्र, लक्ष्मण व रामस्वरूप सिगड़ के द्वारा बार-बार समझाईश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडना व मारपीट दिनों-दिन बढ़ती गई, अभी एक महिने पहले जब ससुराल पक्ष के द्वारा मेरी पुत्री के साथ दहेज हेतु पुन: मारपीट की। तब मैं अपनी पुत्री की सूचना पर उसके ससुराल गया और उसको मेरे घर लेकर आ गया, अभी दो दिन पहले पुन: सामाजिक रुप में समझाईश कर मेरी पुत्री को वापस ससुराल भेजा, लेकिन कल सुबह करीबन 10-11 बजे मेरी पुत्री ने अपनी मां को फोन किया तथा उसने कहा कि उसका पति सास, ससुर व ननद उसके साथ मारपीट कर रहे है। तब मैने उसे दिलासा दी कि हम तेरे पास सुबह पहुंचते है लेकिन आज सुबह हमारे पहुंचने से पहले सुबह 10 बजे हमें सूचना मिली कि हमारी पुत्री के साथ उसका पति, सास-ससुर व ननद ने दहेज के लिए मारपीट पर हमारी पुत्री को पानी की टंकी में डाल दिया है, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर हम अस्पताल की मोर्चरी में पहुचे व पुत्री की लाश को देखा तो उनके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

