
बीकानेर से खबर- शव लेने से किया इंकार, पुलिस के फूले हाथ-पांव






खुलासा न्यूज, श्रीगंगानगर/सादुलशहर। कस्बे के वार्ड उन्नीस में शनिवार रात मजदूर मानसिंह उर्फ माना की मौत के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजनों और मोहल्लावासियों का धरना सरकारी अस्पताल परिसर में जारी रहा। परिजन संदीप सिह, जग्गा सिह, बग्गा सिह, पार्षद पवन मेघवाल, पूर्व सरपंच पालाराम नायक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा, ताराचंद सोनी, जसबिन्द्र सिंह, घनश्याम वाल्मीकि सहित कई लोग धरने पर डटे रहे। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। बाद में पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन माने और धरना हटा लिया। मौके पर पहुंचे सीओ ग्रामीण भवंरलाल, तहसीलदार हरीश टाक, थानाधिकारी सतवीर मीणा ने समझाइश की। जिसके बाद परिजनों के धरना हटा लेने पर डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में छह आरोपियों राजेंद्र धाणक, विक्की, डीसी, कृष्ण, आकाश और रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को शनिवार रात राउंडअप किया गया था।
कस्बे के वार्ड उन्नीस के मजदूर मानसिंह उर्फ माना की हत्या शनिवार रात हुई थी। वह बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई में खाना पैक करवाने गया था। वहां किसी बात को लेकर उसका राजेंद्र धाणक से विवाद हो गया। मानसिंह खाना पैक करवाकर घर लौटा ही था। इसी दौरान आरोपी पांच-सात अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। इससे मानसिंह गंभीर घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


