बीकानेर से खबर / निर्माणाधीन RCP ब्रिज गिरा, आठ मजदूर घायल , एक घायल की हालत गंभीर, मची अफ़रा तफ़री

बीकानेर से खबर / निर्माणाधीन RCP ब्रिज गिरा, आठ मजदूर घायल , एक घायल की हालत गंभीर, मची अफ़रा तफ़री

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नया शहर थाना इलाक़े में निर्माणाधीन RCP ब्रिज गिर गया । RCP ब्रिज गिरने से आठ मजदूर घायल हो गए । वहीं एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

 

जानकारी मिली है कि कृषि उपज मंडी के पास निर्माणाधीन पुलिया ढह जाने से 8 मजदूरों के घायल होने के समाचार है। जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया है। इनमे से 1 ही हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से एकबारगी अफरा तफरी मच गई और आसपास खड़े लोगों ने तुंरत घायल मजदूरों को निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचाने शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मोके पर पहुंचे। सामने आया है कि यकायक पिल्लर अथवा अडाण गिरने से एक ब्लॉक गिर गया। यहां ऊपर नीचे काम कर रहे आठ मजदूर घायल हो गए। घायलों की पहचान गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय सूरज पुत्र विश्वकर्मा, गोरखपुर निवासी सत्यजीत पुत्र विश्वकर्मा, राजकुमार, 50 वर्षीय प्रहलाद पुत्र रामनारायण, 22 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र संधू, 22 वर्षीय प्रकाश पुत्र श्रीनाथ, 22 वर्षीय कमलेश पुत्र सुभाष व कानासर निवासी 60 वर्षीय जेठादेवी पत्नी नेमाराम के रूप में हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |