
बीकानेर से खबर- संकट के दौर में राशन डीलर ने किया गबन, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संकट की घड़ी में कोई भूखा न सोये इस भावना को लेकर सामाजिक योद्धा दिन-रात जुटे हुए है। वहीं कुछ समाज के दुश्मन भी है जो गरीबों का हिस्सा खा रहे है। ऐसे राशन डीलरों का क्या करे ? ऐसा ही एक मामला सामने आया कि कोलायत थने के सियाणा गांव में सामने आया है। यहां राशन डीलर सोहनसिंह पुत्र ईश्वरसिंह ग्राम सियाणा ने राशन वितरण में अनियमितता करते हुए गेहूं व केरोसीन में गबन किया।
राशन डीलर पर आरोप है कि 110 क्विंटल गेहूं, 132 किलो चीनी का गबन किया है। इस पर प्रवर्तन निरीक्षक भंवराराम चौधरी पुत्र निम्बारामकोलायत ने रिपोर्ट देकर कोलायत थाने में आरोपी सोहनसिंह पुत्र ईश्वरसिंह ग्राम सियाणा खिलाफ आईपीसी की धारा 409 भादस के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सउनि जीवराजसिंह को सौंपी गई है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |