
बीकानेर रेंज से खबर : ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों को लूटने की कोशिश, हवाई फायरिंग कर फरार हुए, पुलिस ने पीछा कर महिला सहित 4 को पकड़ा




बीकानेर रेंज से खबर : ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों को लूटने की कोशिश, हवाई फायरिंग कर फरार हुए, पुलिस ने पीछा कर महिला सहित 4 को पकड़ा
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों पर लूट के इरादे से हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं, जो प्लानिंग के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ा है।
डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया- रविवार रात को सादुलशहर में सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों को लूटने की कोशिश की गई। आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलाई गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और सभी को पकड़ लिया।
जांच में सामने आया कि यह अंतरराज्यीय गैंग का ग्रुप है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। गैंग का तरीका बेहद शातिराना है। सबसे पहले महिला सुनसान जगह पर अकेली खड़ी होकर लिफ्ट देने के बहाने वाहनों को रुकवाती है। इसके बाद छिपे हुए साथी मौके पर पहुंचकर लूटपाट करते हैं और फरार हो जाते हैं। इसी प्लान से पुलिसकर्मियों को साधारण व्यक्ति समझकर लूटने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी पकड़े गए। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जल्द ही और वारदातों का खुलासा हो सकता है।




