बीकानेर से खबर / कोटगेट पुलिस की त्वरित कार्यवाही, डांडिया प्रोग्राम में चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर से खबर / कोटगेट पुलिस की त्वरित कार्यवाही, डांडिया प्रोग्राम में चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

– पुलिस थाना कोटगेट की त्वरित कार्यवाही – अलग-अलग टीमो द्वारा कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

• गिरफ्तार शुदा आरोपी समीर उर्फ नाडसा से गहन अनुसंधान जारी
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोटगेट पुलिस की त्वरित कार्यवाही की है । रेलवे ग्राउंड में डांडिया प्रोग्राम में चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार शुदा आरोपी समीर उर्फ नाडसा से गहन अनुसंधान जारी है ।

यह है पूरा मामला

परिवादी दिनेश मोदी के दर्ज करवाया कि दिनांक 01/10/2022 को लगभग 10 बजे के 25 मीनट पर मुझ प्राथी के पास किशन दैया का फोन आया की आज हम लगभग 8 बजे अजय ओझा, किशन दैया, किशन भाटी और मधुसुदन रेलवे ग्राउड डाडिया खेलने गये जहाँ कुछ लडके लडकीयो के साथ छेडछाड कर रहे थे फिर जब मधुसुदन द्वारा मना करने पर झगडे पर उतारू हो गये और बाहर निकलने पर जान से मार देने की धमकी दि और जैसे ही हम बाहर निकले तो 15-20 लड़के रेलवे ग्राउड के सामने वाली गली मे सरस बुथ के पास खड़े थे जैसे ही हम वहाँ पहुँचे तो उन्होने 10.15 पर जान से मारने की नियत से लाठी, सरीया व चाकु से जानलेवा हमला कर दिया वगैरा वगैरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी व श्री प्रदीप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में लक्ष्मणराम सउनि मय टीम गठित कर आरोपी समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी तेलियों की नई मस्जिद के पास सैयद चौक फड बाजार पीएस कोटगेट बीकानेर को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। मुकदमा में अन्य मुल्जिमानों की तलाश हेतु अलग टीम गठित की जाकर तलाश दबिश दी जा रही हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपी समीर उर्फ नाडसा से गहनता से पुछताछ जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |