
बीकानेर से ख़बर- प्रियदर्शिनी स्कूल के छात्र ने दिया ईमानदारी का परिचय






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रियदर्शिनी स्कूल के अध्ययनरत एक छात्र ने महंगा मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार कक्षा 8 का छात्र मोहम्मद आरिफ आज सुबह घर से स्कूल के लिए निकला तो उसे बीच रास्ते में एक स्मार्ट फोन वीवो मिला। इतना महंगा फोन देखकर भी छात्र का इमान नहीं डगमगाया बल्कि स्कूल में प्रिसिंपल डॉ. फिरोज खान को दे दिया। प्रिसिंपल फिरोज ने मालिक का पता लगाकर उसे सुर्पुद कर दिया।


