
बीकानेर से ख़बर- पैरोल से कैदी फरार, दो जमानती सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– बीछवाल पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सेंट्रल जेल के प्रशासन द्वारा कैदियों को पैरोल की छूट भारी पड़ रही है। हालात यह है कि पैरोल पर गए कैदी वापस नहीं लौट रहे है। जेल के प्रहरी ने पैरोल से फरार होने पर कैदी और दो जमानती के खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जेल प्रहरी कमलकिशोर ने बताया कि डूकियो का बास चन्द्रपुरा थाना मण्डावा जिला झुन्झुने का हनुमान प्रसाद उम्र 40 वर्ष जो कि बीकानेर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। उसे पिछले दिनों 40 दिनों के पैरोल परभेजा गया था। कैदी हनुमान आज जेल लौटने की बजाय फरार हो गया। इस संबंध में कैदी हनुमान व जमानती मनफूल जांगिड़ व रामेश्वर पुत्र हरदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


