बीकानेर से खबर- पुलिसकर्मी को निकाली अभद्र गालियां, मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- पुलिसकर्मी को निकाली अभद्र गालियां, मुकदमा दर्ज

– नयाशहर थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चौखूंटी के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा हैडकांस्टेबल को गालियां निकालने के मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
हैडकांस्टेबल जगदीश कुमार ने दी रिपोर्ट में बताया कि लॉकडाउन के समय उसकी ड्यूटी चौखूंटी चौखूंटी पुलिया के नचे थी तभी मोहम्मद इस्फाक व दो अन्य द्वारा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र होने के बावजूद एमसी पर सवार होकर घूमने पर टो गया तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहम्मद इस्फाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 505 व 51 आपदा पबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच थानाधिकारी नयाशहर भवानीसिंह करेंगे।

Join Whatsapp 26