Gold Silver

बीकानेर से खबर- पुलिस ने की कार्यवाही, 1.320 किग्रा गांजा सहित दो गिरफ्तार

– पुलिस थाना नाल की कार्रवाई
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक आईपीएस प्रफ्फुल कुमार व पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रीतिचन्द्रा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र कुमार इन्दौलिया
एव वृत्ताधिकारी वृत्त सदर आरपीएस पवन भदौरिया के निर्देशन में “ऑपरेशन प्रहारÓÓ के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुनि प्रभारी डीएसटी सुभाष बिजारणियाँ मय टीम
की ईतला पर थानाधिकारी नाल मय टीम द्वारा इतलानुसार ग्राम करमीसर पहुंचकर अवैध मादक पदार्थ गॉजा 1 किलो 320 ग्राम के साथ मुल्जिमान देवाराम पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 52 वर्ष व बाबूलाल पुत्र देवाराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष निवासीगण रामदेव मंदिर के पास वार्ड नम्बर 23 करमीसर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मुल्जिमान को 12 सितम्बर 2021 को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड हासिल किया। मामले को लेकर विस्तृत अनुसंधान जारी है। टीम में सुभाष बिजारणियाँ पुनि प्रभारी डीएसटी, विक्रम सिंह चारण पु.नि. थानाधिकारी, हरसुखराम सउनि, पांचाराम हैडकानि, राकेश कानि, सुभाष कानि, डीआर श्रीकृष्ण टीम में शामिल रहे।

Join Whatsapp 26