
बीकानेर से खबर/ इस तहसील के लोग हो जाइए सावधान






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़वासी सावधान हो जाए क्योंकि यहां ठगो द्वारा ठगी के लिए नित नए पैंतरे अपनाएं जा रहें है। अब एक नया पैंतरा सामने आया है जिसमें भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर एक एकाउंटेंट की आंखो में धूल झोंक कर उसकी जेब से हजारों रूपयों पर हाथ साफ कर लिया है। शेरेरा निवासी सत्यनारायण सारस्वत ने बताया कि वह कृषि मंडी से शुक्रवार शाम को जेब में तीन पार्टियों को देने के लिए 30 हजार रूपए लेकर निकले और जब घूमचक्कर पहुंचे तो एक दुकान के आगे एक लड़के ने उससे आकर कहा कि उस खड़ी बस में एक महिला है जिसके गोदी में बच्चा है वो आपको बुला रही है। सारस्वत ने उस युवक से कहा कि यहां कौन होगा क्योंकि परिवार उनके गांव में रहता है। लड़के ने फिर कहा कि उस महिला ने ही कहा कि वो जो टोपी पहने खड़ें है उन्हें बुला देना। सारस्वत उसकी बातों में आ गए और उस बस की ओर बढ़े उनके चढ़ने के साथ ही तीन युवक ओर बस में चढें। वे उस औरत को बस में देखने लगे इतने में लड़कों ने उनकी जेब से रूपए पार कर लिए। सारस्वत को बस में कोई महिला नजर नहीं आई तो वे नीचे उतरे और जेब में हाथ डाला तो हक्के बक्के रह गए। उनकी जेब से रूपए पार कर वे युवक गायब हो गए थे। सारस्वत अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंचे और परिवाद देने हुए रूपए बरामद करवाने की गुहार लगाई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन भी की परंतु कैमरों में भी चेहरा साफ नहीं आने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


