
बीकानेर से खबर/ पटवारी ने इंतकाल चढ़ाने की एवज में मांगी रिश्वत, सैलून की दुकाने में ली राशि






बीकानेर। कृषिभूमि का इंतकाल चढ़ाने की एवज में पटवारी ने ली रिश्वत। तीन हजार रुपए बरामद। आरोपी पटवारी ने मुक्ताप्रसाद नगर में एक सैलून में परिवादी से ली रिश्वत। एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि कुचोर अगुणी और कुचोर आथूनी के पटवार हल्के का काम देख रहे पटवारी सुभाषचंद्र चालिया ने रामसर निवासी शिवरतन की कृषि भूमि का इंतकाल चढ़ाने के लिए तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ्रष्टक्च से की गई। जिसकी पुष्टि होने पर गुरुवार सुबह रिश्वत की राशि देना तय हुआ। यहां मुक्ताप्रसाद नगर में एक सैलून की दुकान पर रिश्वत की राशि लेकर पहुंचे तो पटवारी ने तुरंत रुपए ले लिए। तभी आसपास जाल बिछाकर खड़े के जवानों ने तुरंत पटवारी को पकड़ लिया। सैलून की दुकान के बाहर ही उसे रोक लिया गया। उसके कब्जे से रिश्वत के रूप मिल गए। ्रष्टक्च टीम ने वहीं पर गिरफ्तारी व रिकार्ड की सारी कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।


