
बीकानेर से खबर / ट्रेन ओर प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस वक्त नोखा से बड़ी खबर सामने आई है , जहाँ ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसल गया । यह घटना नोखा रेलवे स्टेशन की है । रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों की सक्रियता से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। 20 मिनिट की मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को निकालने में सफलता मिली। घायल भीखाराम मेघवाल करनू गांव निवासी है जो अपनी पत्नी के साथ रवाना हुआ था ।फ़िलहाल घायल बुजुर्ग को बागड़ी अस्पताल रवाना किया गया है ।


